मन की किसी भावना को व्यक्त करने के लिए आजकल लोग शब्दों से ज्यादा जिस चीज का इस्तेमाल करते हैं वो है इमोजी। अगर ये कहे कि इमोजी हर शख्स की जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है तो भी गलत नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करते हैं। वाट्सएप पर चैटिंग हो या फिर फेसबुक पर अपने जान पहचान के लोगों से गपशप...इन सभी जगहों पर जब लोगों के पास शब्द कम पड़ जाते हैं या फिर टाइप करने का मन नहीं करता तो उस वक्त ये इमोजी ही हैं जो आपका साथ भरपूर देते हैं। 17 जुलाई को दुनिया भर में विश्व इमोजी दिवस यानी कि World Emoji Day के रूप में मनाया जाता है। इमोजी लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर है बावजूद इसके कुछ लोग डिफरेंट टाइप की इमोजी का सही मतलब नहीं जानते हैं, या फिर थोड़े कनफ्यूज हो जाते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ इमोजी के सही मतलब।
अगर सामने वाला आपके रिश्तों की नहीं करता परवाह तो अकेले खड़े रहना कहीं बेहतर है
इस इमोजी का ज्यादातर लोग मतलब हेलो या फिर ज्यादा खुशी से समझते है। हालांकि इस इमोजी का सही मतलब होता है कि किसी से गले मिलना।
अब बात करते हैं इस इमोजी की। इस इमोजी का ज्यादातर इस्तेमाल लोग दूसरों के ऊपर हंसने से करते हैं। लेकिन इसका सही मतलब है कि आपको पता है सामने वाला झूठ बोल रहा है।
इस इमोजी का अर्थ ज्यादातर लोग बोरियत से लगाते हैं। लेकिन इस इमोजी का सही मतलब है किसी को सम्मान देना।
इस इमोजी का मतलब होता कि आप किसी चीज से ऊब चुके हैं या फिर बोर हो चुके हैं।
इस इमोजी का अर्थ है कि सबकुछ ठीक है। हालांकि कुछ लोगों को लगता है कि यह इमोजी परेशानी के समय में इस्तेमाल होता है।