दूसरे के घर पर रहना
शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि किसी भी स्त्री को अगर दूसरे घर जाना है, तो वह घर पति का होता है। अगर पति के घर में किसी भी प्रकार की समस्या भी हो, तो उसे दूसरे के घर पर नहीं रहना चाहिए। अगर स्त्री दूसरे के घर पर रहती है, तो उसके चरित्र पर दोष लगने की संभावना रहती है। इसलिए किसी भी महिला को दूसरे के घर पर नहीं रहना चाहिए।