- अगर आप अपने घर को देखते हुअ चाहते है कि मेटल की बनी हुई विंड चाइम्स ले तो इन्हें हमेशा उत्तर-पश्चिम दिशा या फिर पश्चिम दिशा में लगाएं। इससे आपका भाग्य चमक जाएगा। साथ ही इनसे सकारात्मकऊर्जा का प्रवाह भी होगा।
- आप चाहते है कि आप अपने घर को लकड़ी और बांस से विंड चाइम्स लगाएं, तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर लगाना शुभ होगा। आमतौर में माना जाता है कि बांस से बनी घंटिया सुंदर, प्राकृतिक दिखने के साथ-साथ हमारी गृहस्थी के लिए बहुत शुभ होती है। इनसे भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, इसके लिए आप 3 या 4 घंटी वाली विंड चाइम्स लें। साथ ही आप कांच की बनी हुई विंड चाइम्स भी खरीद सकते है, लेकिन याद रहें कि इन्हें आप हल्का ही खरीदें।
ये भी पढ़े- दीपावली में लक्ष्मी पूजा के समय कभी न भूलें ये काम करना
अगली स्लाइड में पढ़े और कैसीविंड चाइम्स लाने से होगा घर में शुभ