वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे विंड चाइम के बारे में। भारतीय वास्तु और चीनी वास्तु दोनों में ही विंड चाइम को बहुत खास माना जाता है। यह घर में सुख-समृद्धि लाने वाली होती है। जिस घर में विंड चाइम लगी होती है, वहां पर पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही आ जाती है। साथ ही घर में सुखद माहौल बना रहता है।
विंड चाइम लगाने से घर में लक आता है। साथ ही घर के सदस्यों की प्रोग्रेस भी बढ़ती है, यानी आर्थिक गति बनी रहती है। घर या ऑफिस, विंड चाइम को आप कहीं भी लगा सकते हैं, लेकिन दरवाजे या खिड़की पर लगाना सबसे अच्छा होता है। क्योंकि वहां पर हवा के वेग से उसमें कंपन पैदा होता है और उससे मधुर ध्वनि निकलती है, जिससे चारों ओर घर में सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है।
विंड चाइम कई तरह की होती हैं, जैसे- लकड़ी, धातु और लोहे आदि की विंड चाइम। वास्तु शास्त्र में कल हम बतायेंगे कि घर में कितनी रॉड वाली विंड चाइम लगाना अच्छा होता है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: पर्स के अंदर भूल कर कर भी नहीं रखें ये चीजें, हो सकता है आर्थिक नुकसान
वास्तु टिप्स: पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी
वास्तु टिप्स: शव के समान होते हैं सूखे फूल, कभी नहीं रखें घर पर
वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न रखें सूखे या मुरझाए फूल, फैलाते हैं नेगेटिविटी
वास्तु टिप्स: बेडरूम में दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ रखना चाहिए पलंग