Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. जानें सपने में सांप दिखने का क्या है अर्थ

जानें सपने में सांप दिखने का क्या है अर्थ

अक़्सर लोग सपने में सांप देखते हैं। सपने में सांप देखने के कई मतलब होते हैं। वेद-पुराणों के अनुसार बुरी शक्तियों का प्रतीक होता है यानी अगर आपके सपने में सांप आ रहा है तो

India TV Lifestyle Desk
Published : January 31, 2016 17:05 IST
snake
snake

अक़्सर लोग सपने में सांप देखते हैं। सपने में सांप देखने के कई मतलब होते हैं। वेद-पुराणों के अनुसार बुरी शक्तियों का प्रतीक होता है यानी अगर आपके सपने में सांप आ रहा है तो समझ लीजिये की भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं।

सपने के दौरान सांप का रंग भी बड़ी ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। हर रंग कुछ विशेष कहता है। यदि कोई सपने में सांप को अपनी तरफ आता देखता है या कहीं जाते हुए रास्ते में काला सांप दिखे तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा अपने चरम पर है और काम उस पर हावी है। यदि व्यक्ति का विवाह हो चुका है और उसको ऐसे स्वपन आते हैं तो उसको ये समझ लेना चाहिए की उसका वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है।

यदि आप सपने में सांप के साथ खेलता देखते हैं तो इसका मतलब है आप आशिक़ मिजाज़ है। ऐसा पुरुष या व्यक्ति में सम्भोग और सहवास की इच्छा बड़ी प्रबल होती है। ऐसे व्यक्ति की सेक्सुअल इच्छा उसे कोई दूसरा काम करने ही नहीं देती है।

यदि सपने में आपको सांप काटता है तो ये एक चिंता का विषय है। इसका मतलब है कि आप जल्द की किसी भयंकर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं। साथ ही अगर ये देखें कि सांप ने काट लिया है और  डॉक्टर इलाज कर रहा है तो ये एक अच्छी बात है ऐसे सपने का अर्थ होता है की जल्द ही व्यक्ति की कामेच्छा शांत होने वाली है।

सपने में बड़ा सांप देखना चिंता की बात है। ऐसे सपने का मतलब है कि व्यक्ति का जीवन संकट में है और जल्द ही उसकी जीवन लीला समाप्त होने वाली है। यदि व्यक्ति सपने में ये देखे कि एक बहुत बड़े सांप से वो घिरा हुआ है और काफी संघर्ष के बाद उसने उसे मार दिया है तो उसको ये समझ लेना चाहिए की अब परेशानी टल गयी है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement