सिंह राशि
तुला में सुर्य के प्रभाव के चलते आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। परिवार के साथ यात्रा और भ्रमण के योग हैं। प्रेम संबन्ध अच्छे रहेंगें और नीजि जीवन अदभुत। व्यावसायिक कार्यो के लिए वक्त कम ही दे पाएंगे। बाकी आप इस वक्त का भरपूर आनंद उठाएंगें। वित्तीय लाभ के भी योग बन रहे हैं, साथ ही किसी पुराने मित्र या संबन्धी से भी मुलाकात हो सकती है।
वृश्चिक राशि में बुध के प्रभाव के चलते आपकी मां की सेहत में सुधार आएगा। नए दोस्त बन सकते हैं, जिनके साथ आप अच्छा वक्त व्यतीत करेंगें। प्रेम संबंधो के लिए भी ये वक्त अच्छा हो सकता है। सप्ताहंत में सुर्य के वृश्चिक में विस्थापन के बाद आपके नाम और शौहरत में बढोतरी हो सकती है। साथ ही आप कार्यक्षेत्र में कोई नई योजना औऱ नीति बनाने में सफल रहेंगें। किसी की दि गई सलाह आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगी। आपका मन शांत और स्थिर रहेगा। नीजि जीवन और प्रेम संबन्ध अच्छे रहेंगें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में वित्तीय लाभ के साथ साथ खर्चो में बढोतरी के योग बन रहे हैं, इसलिए अगर आप बचत नही कर सकते तो ज्यादा से ज्यादा निवेश करने की कोशिश करें। भविष्य के लिए योजनाएं बनाने का ये उचित वक्त है। अपने शब्दों पर ध्यान दे क्योंकि आपके कटु शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती हैं। सेहत ठीक रहेगी।
तुला राशि में शुक्र के प्रभाव के चलते क्रय विक्रय के लिए भी ये समय आपके हित में रहेगा। विधार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा वक्त है। वृश्चिक राशि में बुध के विस्थापन के कारण सगे संबन्धियों द्वारा मतभेद पैदा करने की कोशिश होगी, आपको संयम से काम लेना होगा। सामाजिक स्तर पर भी समझदारी से काम लेना पड़ेगा। हो सकता है आप खुद को थका हुआ महसूस करें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में सुर्य के वृश्चिक में विस्थापन से आपको कार्य संबंधी छोटी मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं, जो आपके लिए फायदेमंद भी होंगीं। नीजि जीवन सामान्य रहेगा औऱ प्रेम संबन्ध अच्छे होंगें।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में