Friday, January 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. फरवरी का पहला सप्ताह, जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य

फरवरी का पहला सप्ताह, जानिए कैसा रहेगा आपका भविष्य

: आज से इस साल का फरवरी माह शुरु हो गया है। फरवरी माह के पहले सप्ताह में आपकी राशि में कई परिवर्तन होगे। इन सात दिन में चंद्रमा तुला राशि से मकर राशि तक जाएगा। जिसके कारण इस सप्ताह में शुभ और अशुभ योग बनेगा। इस सप्ताह कुछ राशियों के लिए शुभ होगा ।

India TV Lifestyle Desk
Updated : January 31, 2016 21:46 IST

धनु

धनु

धनु
इस सप्ताह भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन नहीं कर रहा है। इस सप्ताह आपको आमदनी और आर्थिक लाभ मिलते रहेंगे। मित्रों के साथ घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। प्रिय व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। परंतु सप्ताह के मध्यभाग में चंद्र के शनि पर से गुजरने से इस समय आपके काम में विलंब की संभावना अधिक हो जाएगी। वैसे भी आप फिलहाल साढ़े साती के अंतिम चरण से गुजर रहे हैं।

पिछले एक वर्ष से आपको स्वास्थ्य की तकलीफ तथा दवाखाने और अस्पताल का खर्च बढ़ गया है। इस वर्ष भी आपकी तकलीफ यथावत् रहने की संभावना है। किसी स्वजन का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और उसके कारण भी आपको अधिक खर्च करना पड़ेगा। संभव हो वहां तक पूरे वर्ष शनिवार का उपवास करें तथा शनिवार को खट्टी वस्तु खा सकते हैं। शनिवार को घर में काम करने नौकर को काले उड़द का दान करें।

नौकर या ऑफिस में आपके अधीन काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को अधिक परेशान न करें, उस पर दया भाव रखें। सप्ताह का उत्तरार्ध आपके लिए आनंद और उत्साहपूर्ण रहेगा तथा आपमें सकारात्मक विचार की मात्रा अधिक रहेगी। आप हर विषय बेहतर दृष्टिकोण से देखने का प्रयास करेंगे। व्यवसायिक मोर्चे पर नर्इ शुरूआत अथवा नौकरी में नए अवसर का लाभ लेने के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध का समय अधिक योग्य रहेगा।

लव लाइफ- लव लाइफ के लिए यह सप्ताह ठीक रहेगा। अविवाहित लोगों के शादी, सगाई के योग बन रहे हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता आ सकती है।
करियर- इस सप्ताह नौकरी-धंधे में छोटी-मोटी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जोखिम भरे निवेश न करें, नुकसान हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। पहले की गई मेहनत का फल इस सप्ताह मिल सकता है।

अगली स्लाइड में पढ़े दूसरी राशि के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement