भाई-बहनों और मित्रों के साथ रिश्ते में सुख और शांति रहेगी। नौकरी या व्यापार से संबंधित कोई नया निर्णय ले सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग आपके लिए अशुभ फलदायी रहेगा। इस समय मानसिक बैचेनी, अशांति, वैचारिक उथल पुथल, गैर जरूरी चिंता और परेशानी रहने से आप निरंतर व्याकुल रहेंगे।
शारीरिक थकान और आलस रहेगा। किसी भी कार्य में एकाग्रता का अभाव रहेगा। जमीन और मकान से संबंधित कोई प्रश्न खड़ा होने से आपकी परेशानी में वृद्धि होगी। सप्ताह का अंतिम भाग आर्थिक और सामाजिक रूप से शुभ रहेगा। थोड़े-बहुत विघ्नों के साथ भी आप कार्य पूर्ण कर सकेंगे। जन्म के ग्रहों का साथ होगा तो लाभकारी घटना घटित हो सकती है।
मिथुन राशि
इस सप्ताह का शुरूआती समय आपके लिए आर्थिक रूप से शुभ फलदायी रहेगा। परिवार में भाई-बहन के साथ अथवा जीवनसाथी के साथ थोड़ी बहुत गलतफहमी होने की संभावना है परंतु हर विषय में स्पष्टता रखने की प्रवृत्ति और समाधानकारी स्वभाव रखेंगे तो परिस्थिति नियंत्रण में रख सकेंगे।
जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। इस सप्ताह का मध्यभाग आप वैचारिक उथल-पुथल में व्यतीत करेंगे। हालांकि फिर भी प्रबल इच्छा शक्ति और उमंग के कारण कामकाज में आप पक्का निर्णय ले सकेंगे।
जिन लोगों की विदेश जाने की योजना बन रही है उनके विदेश संबंधी कामकाज में गति आएगी और पूर्ण होंगे। आर्थिक लाभ और भाग्यवृद्धि के अवसर प्राप्त होंगे। लंबी यात्रा या प्रवास आदि होंगे। इस समय भाई बहनों से थोड़ी तकलीफ रहेगी और उनके स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। सप्ताह का अंतिम भाग जमीन-मकान या अचल संपत्ति आदि के लिए शुभ रहेगा।
हृदय में थोड़ी शांति का अनुभव होगा और शुभ कार्यों में भी अस्थिरता रहेगी। इस सप्ताह में गुरूवार को भोजन में पीले रंग की चीज और पीले वस्त्र का उपयोग करें और गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं।
अगली स्लाइड में पढें और राशि के बारें में