मकर
सप्ताह के पूर्वार्ध में आप को स्वभाव में थोड़ी विनम्रता रखनी होगी अन्यथा प्रोफेशनल या व्यक्तिगत किसी भी संबंध में खटास आ सकती है। आपके अहं में वृद्धि होती दिखाई देगी, जिसके कारण जीवन साथी, भागीदार, सार्वजनिक जीवन से जुड़े विभिन्न लोगों और मित्रों के साथ मदभेद हो सकते हैं।
सप्ताह के उत्तरार्ध में भाग्य का कम साथ मिलता दिखाई दे रहा है इसलिए आप जो भी कार्य करें उसमें अच्छा फल प्राप्त करने लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। भाई मित्रों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे। माता के प्रति लगाव में वृद्धि होगी। घर के लिए सजावट की नई वस्तुओं की खरीदी होगी। परिजनों को खुश करने के लिए आप अधिक मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
आपको व्यवसायिक कारणों से घर से दूर रहना पड़ेगा। विदेश से जुड़े व्यापारिक कार्यों से लाभ होगा। दांपत्यजीवन में थोड़ी उदासीनता रहेगी। पैतृक जायदाद संबंधी कोई मामले हो तो समाधान की प्रबल संभावना है।
जमीन-मकान आदि अचल संपत्ति से संबंधित दलाली के काम में लाभ होगा। मित्रों का सहयोग आशा से कम मिलेगा। सट्टेबाजी के काम में विशेष सावधानी के साथ सौदा करें। किसी भी व्यक्ति की जमानत न दें, और कानूनी उलझन से जितना हो सके उतना दूर रहें। इस सप्ताह के दौरान व्यर्थ खर्च की मात्रा बढ़ती दिखाई देगी। निर्णय लेने से परेशानियां बढ़ेंगी। विद्यार्थी मित्रों को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होगा।
कुंभ
इस सप्ताह आप को भाई-बहन के बारे में बार-बार विचार आएंगे। उनके लिए कुछ करने का मन होगा। जो जातक लेखन कार्य में रुचि रखते हैं, उनकी लेखनी से इस सप्ताह सृजनात्मक रचनाएं निकलेंगी। कविता, पटकथा लेखन अथवा पत्रकारिता में अति उत्तम उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
परिवार या मित्रों के साथ किसी रोमांचक यात्रा की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। घर के लिए कोई नई वस्तु खरीदने का मन होगा। नर्इ जायदाद लेने का विचार आएगा। नया वाहन अथवा परिजनों के आरामदायक जीवन के लिए उपकरण खरीदने हेतु यह अनुकूल समय है। माता के साथ व्यवहार में सुधार आएगा और उनके प्रति लगाव में वृद्धि होगी। संतान को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी। उनके लिए आप अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालने की कोशिश करेंगे।
जो जातक अध्ययनरत हैं, उन्हें फिलहाल एकाग्रता और सतर्कता बढ़ाने की आवश्यकता है। बुद्धि से विचार करके कार्य करने का प्रयास करेंगे तो परेशानी नहीं आएगी, लेकिन यदि दिमाग के बदले दिल की बात सुनकर कोई निर्णय करेंगे तो परेशानी में पड़ सकते हैं। बच्चे बड़ी मांग कर सकते हैं और उसे पूरा करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में