वृश्चिक
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर धनु राशि अर्थात् आपकी राशि से दूसरे भाव में प्रवेश कर रहा हैै, जिससे परिवार के लिए खर्च थोड़ा बढ़ेगा। इस समय वाणी से लाभ होगा। जीवन साथी के नाम से किए गए निवेश अथवा आपके कामकाज में उनके सहयोग से विशेष लाभ हो सकता है। आपका जीवन साथी किसी प्रोफेशन से जुड़ा हो तो उसको अचानक लाभ की संभावना भी रहेगी।
इस सप्ताह आप आर्थिक योजना अच्छी तरह से पूरी कर सकेंगे। नर्इ नौकरी खोज कर रहे फ्रेशर्स तथा बेहतर अवसर खोज रहे प्रोफेशनल्स को उज्ज्वल अवसर मिल सकता है। हालांकि, बेहतर अवसर के लिए आप को मौजूदा स्थान से दूर जाने की तैयारी रखनी पड़ेगी। प्रोफेशनल गतिविधि अथवा नौकरी के लिए आपको खर्च करना पड़े, ऐसी संभावना भी रहेगी। वैवाहिक जीवन में थोड़ा विसंवाद अथवा विवाद होने की संभावना है।
जीवन साथी के अनुकूल होने प्रयत्न करें। बिजनेस में भी भागीदार के साथ मतभेद टालें। मौजूदा समय में संबंध संभालें यह चरण बहुट छोटा है। सप्ताह के अंतिम भाग में आप को भाग्य साथ कम मिलेगा। हालांकि, फिर भी आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। अचानक धन लाभ होगा तथा वारिसदारी जायदाद संबंधी कोई मामला हो तो उसका समाधान आ सकता है।
धनु
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर धनु अर्थात् आपकी अपनी राशि में प्रवेश कर रहा है। यह आपको मानसिक रूप से प्रफुल्लित रखेगा। उत्साह एवं रोमांस में वृद्धि करेगा। स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ भी दे सकता है इसलिए संभलकर रहें। इस सप्ताह का पूर्वार्ध आपके लिए शुभ रहेगा। संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेगा।
विद्यार्थी खूब एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर सकेंगे। शेयर बाजार में पहले किए गए निवेश से अच्छा मुनाफा मिलेगा तथा नए सौदे पूरे कर सकेंगे। परंतु, इस समय आपको विशेषकर गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। सप्ताह का उत्तरार्ध आप को व्यवसायिक मोर्चे पर सफलतादायक रहेगा।
मित्र मंडली या जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। होटल या सिनेमा में घूमने जाने, शॉपिंग मॉल में खरीदी या प्राकृतिक स्थान के प्रवास पर जा सकते हैं। अविवाहित जातकों को योग्य जीवनसाथी मिलने की विशेष संभावना है। प्रेम संबंध के लिए यह समय शुभ है।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में