कन्या
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। जो आपकी राशि से चौथे भाव में शुभ फलदायी रहेगा। चौथे भाव में शुक्र बुध का योग जमीन-मकान-वाहन संबंधित काम के लिए शुभ कहा जा सकता है। आपको प्रोपर्टी खरीदने की इच्छा भी होगी। परंतु, वर्तमान समय में गुरू के साथ राहु की युति के कारण निवेश करने में सावधानी बरतें। यदि संभव हो तो इस समय अपनी क्षमता से अधिक निवेश करने से बचें।किसी बेकार स्कीम में फंस जाएं, ऐसा भी हो सकता है।
इस सप्ताह आप को शुरूआती समय में थोड़ा गुस्से पर नियंत्रण रखना पड़ेगा। इस समय वसीयत संबंधित मामलों में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। पुराने विवादों का सुखद तरीके से समाधान होगा। पिछले लंबे समय से आप को गूढ़ विद्या के प्रति भी रुचि का अनुभव होता ही होगा। उसमें भी आप अभी ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
अभी आप में साहसवृत्ति खूब बढ़िया रहेगी और आपकी सफलता में भी वही कारण बनेगी। भाग्य का भरपूर साथ मिलता रहेगा। सप्ताह के मध्य भाग में काम में विलंब होने की संभावना होने से निराश न हों। आगामी समय में नौकरी में अचानक फेरबदल होने की संभावना गणेशजी देख रहे हैं।
तुला
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर धनु अर्थात् आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश कर रहा है। जो आपके लिए शुभ रहेगा। भाई बहनों से लाभकारी बनेगा। इस सप्ताह के शुरूआती समय में थोड़ा गुस्से पर नियंत्रण रखें। बाकी इस समय जीवन साथी के साथ घूमने-फिरने का, बाहर सिनेमा अथवा होटल में जाने का योग बनेगा तथा संबंध में मधुरता आएगी।
वर्तमान समय में विशेषकर वाहन चलाने में सावधानी जरूर बरतें। गिरने लगने से चोट की संभावना है। आमदनी उधार-वसूली और आर्थिक दृष्टि से शुभ कार्य योजना बनेगी। सप्ताह का मध्यभाग थोड़े तकलीफ विघ्न और मुसीबत कारक बना रहेगा। कोई काम में विलंब का अऩुभव होगा। बिजनेस के काम भी विलंब से होंगे।
सप्ताह का अंतिम भाग आनंद प्रसन्नता और रोमांच प्रदान करने वाला बना रहेगा। परंतु, यात्रा अथवा प्रवास पर जाने के लिए अवरोध के बाद आपका कार्यक्रम बन सकता है। इस समय भाग्य का सहयोग मिलता रहेगा। इस समय अविवाहित जातक किसी व्यक्ति की खोज में हैं, उनको अच्छा व्यक्ति मिल सकता है।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में