वृषभ
वृषभ जातकों के लिए वर्तमान सप्ताह की शुरूआत में खर्च, चिंता और भाग दौड़ अधिक रहेगी। सप्ताह का मध्य भाग शुभ फलदायी रहेगा। आयात-निर्यात अथवा विदेश गमन अथवा विदेश से संबंधित कोई कार्य पूर्ण करने के लिए शुभ समय है। आप में गुस्से और आवेश की मात्रा अधिक रहेगी। इसके कारण संबंधों में खटास न आए, इस बात का ध्यान रखें।
किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने से नुकसान होने की संभावना है। सप्ताह का मध्य भाग सभी प्रकार से उत्तम रहेगा। इस समय आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे। आनंद और उत्साह से परिजनों के साथ समय बिता सकेंगे। जीवन साथी के साथ भी संबंधों में मधुरता रहेगी। सप्ताह का अंतिम भाग कतिपय अंशों में पारिवारिक विवाद का संकेत दे रहा है। हालांकि, आर्थिक रूप से ग्रहों का पृष्ठबल अच्छा मिल रहा है।
किसी कीमती वस्तु की खरीद का योग बनेगा और वसीयत व पैतृक संपत्ति संबंधी कार्यों का समाधन आ सकता है। अचानक धन लाभ होगा अथवा गुप्तधन मिलने की आशा रख सकते हैं। ससुराल पक्ष अथवा महिला वर्ग की ओर से लाभ मिलेगा। नए वस्त्र और आभूषणों की खरीदी के लिए अनुकूल समय है।
मिथुन
इस सप्ताह शुक्र राशि बदलकर धनु राशि अर्थात् आपकी राशि से सप्तम भाव में प्रवेश कर रहा है, जो आपके लिए मध्यम फलदायी सिद्ध होगा। सप्ताह की शुरूआत में आपको पिछले तीन दिन से जो लाभ प्राप्ति में विघ्न आ रहा था वह दूर होगा।
आपको आर्थिक लाभ होने के बाद उधारी के कार्य पूरे होंगे और व्यक्तिगत तथा व्यवसायिक स्थान पर बड़ों तथा वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि, वर्तमान समय में गुरू के ग्रह राहु के साथ आंशिक रूप से गुजरने के कारण जो लोग अपना बिजनेस कर रहे हैं उन्हें थोड़ी उलझन रहेगी और भागीदारी के काम में महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले सकेंगे।
सप्ताह का मध्य भाग व्यर्थ भ्रमण और खर्च का संकेत दे रहा है और काम में थोड़ा तकलीफदायक बन रहा है। जीवन साथी के साथ भी मतभेद या गलतफहमी पैदा होगी।
विद्यार्थियों को विद्याध्ययन में योग्य माहौल नहीं मिलेगा, जिससे निर्धारित शिड्यूल अनुसार पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। हाल में दी गई परीक्षा का परिणाम थोड़े अंशों में हतोत्साहित करेगा। सप्ताह का मध्यभाग सुख, शांति और आनंददायक रहेगा।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में