Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सितंबर माह का आखिरी सप्ताह, इस राशि के जातक रहें बचकर

सितंबर माह का आखिरी सप्ताह, इस राशि के जातक रहें बचकर

यह सितंबर माह का आखिरी सप्ताह है। जो कि एक अशुभ योग के साथ समाप्त होगा। जिसके कारण हर राशि के जातकों की लाइफ में कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार कैसा रहगा आपका सप्ताह...

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: September 24, 2017 20:41 IST

horoscope

Image Source : PTI
horoscope

कुंभ राशि
इस सप्ताह की शुरूआत ताजगी के साथ होगी। आपके मन में कुछ सकारात्मक विचार आयेंगे। कारोबार में बढोत्तरी के लिये किसी खास मित्र से आपको सहयोग प्राप्त होगा। इस राशि के जो लोग राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी पार्टी में अच्छी पॉजीशन का ऑफर मिल सकता है। किसी बात पर जीवनसाथी से अनबन हो सकती है। बेहतर होगा घर पर शांत ही रहें। इस सप्ताह रोजाना घर की चौखट पर देशी घी का दिया जलायें, मन शांत रहेगा।

इस सप्ताह आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी। ये मेहनत आपके उच्च अधिकारियों को दिखेगी जो आपके आगे बढ़ने के लिए एक माध्यम बनेगी। इस उपलब्धि में आपकी मेहनत और लगन की झलक साफ नजर आयेगी। आपको बेटी के विवाह के लिये कोई बढ़िया रिश्ता आसानी से मिल जायेगा। किसी काम में आ रही परेशानी के बारे में थोड़ी समझदारी से सोचेंगे तो समस्याओं का समाधान ज़रूर निकलेगा

मीन राशि
यह सप्ताह आपका तनाव भरा हो सकता है। किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। इस राशि के जो लोग सेल्समैन हैं, उन्हें उम्मीद से कम धनलाभ होगा। किसी जरुरी काम से विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। इस सप्ताह किसी दिन हनुमान जी को लाल चोला चढ़ायें, धनलाभ की संभावनायें बढ़ेंगी।

इस सप्ताह किस्मत आपके साथ रहेगी। व्यापार में अचानक धनलाभ होने से आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा साथ ही तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। ऑफिस में उच्चधिकारीयों का सहयोग प्राप्त होगा। एक्स्ट्रा आमदनी होने के आसार बन रहे हैं। पूरे दिन शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहेगा। विवाहितों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत बनेंगे। इस राशि के लोग किसी जरूरी काम में आ रही परेशानी पैरेन्ट्स से शेयर करेगें तो निश्चित ही समस्या हल हो जायेगी, इससे आपका तनाव कम होगा।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement