Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. सितंबर माह का आखिरी सप्ताह, इस राशि के जातक रहें बचकर

सितंबर माह का आखिरी सप्ताह, इस राशि के जातक रहें बचकर

यह सितंबर माह का आखिरी सप्ताह है। जो कि एक अशुभ योग के साथ समाप्त होगा। जिसके कारण हर राशि के जातकों की लाइफ में कुछ न कुछ प्रभाव पड़ेगा। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार कैसा रहगा आपका सप्ताह...

Edited by: India TV Lifestyle Desk
Updated : September 24, 2017 20:41 IST

horoscope

Image Source : PTI
horoscope

धनु राशि
यह सप्ताह खुशी देने वाला है। किसी नई डील से अच्छा मुनाफा हो सकता है। इस राशि के छात्र आज पढ़ाई में योजना बनाकर तैयारी करें तो फायदा जरुर होगा। यह सप्ताह नया वाहन खरीदने का योग बन रहा है। स्वास्थ्य के मामले में भी दिन अच्छा है। इस सप्ताह पीले कपड़े में एक मुट्ठी चावल बांधकर घर की तिजोरी में रख दें, फायदा ही फायदा होगा ।

इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं इस सप्ताह उनके लिए अच्छा रिश्ता आ सकता है। मन पसंद वर-वधु मिलने के पूरे चांस हैं। आप जीवनसाथी को कोई अच्छा सा गिफ्ट दें। रिश्तों में मिठास आएगी। जो व्यक्ति जमीन के बिजनेस से जुड़े हैं उनके हाथ कोई नई डील लग सकती है। क़ानूनी मामलों में किसी वकील से सलाह से ही आगे बढ़ने की आवश्यकता है। फैसला आपके पक्ष में आएगा।

मकर राशि
यह सप्ताह आपको फायदा देने वाला है। जिस भी काम को मन लगाकर करेंगे, वो निश्चित ही पूरा होगा। स्वार्थ की भावना से जितना हो सके दूर रहें, आपके लिए उतना ही अच्छा है। कोई व्यक्ति आपसे अपनी बात कहना चाहे, तो उसकी बात ध्यान से सुनें। इसमें आपका ही फायदा है। इस राशि के जो लोग प्लास्टिक के कारोबार से जुड़ें हैं, उन्हें कारोबार को बढ़ाने का सुयोग्य अवसर प्राप्त होगा। बंदर को गुड़ चना खिलायें, घर में सुख-सौभाग्य बना रहेगा।  

इस सप्ताह आपको दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त हो सकता है। आपके विचारों और काम-काज से समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके परिवार को आप पर गर्व महसूस होगा। इस राशि के शिक्षकों को किसी बड़ी यूनिवर्सिटी से शिक्षण का ऑफर मिल सकता है। ऑफिस में आपके काम से सभी प्रसन्न रहेंगे। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। स्नान के बाद सूर्यदेव को जल अर्पित करें परिस्थिति अनुकूल बनेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement