धनु राशि का राशिफल
सप्ताह के शुरुआती दिनों में बुध के वृश्चिक में विस्थापन के कारण आपके खर्चों में बढोतरी हो सकती है, हो सकता है आप पर कोई उधारी भी चढ जाए। भविष्य की योजना बनाते वक्त दिमाग को शांत रखने की आवश्यकता है।
तुला राशि में शुक्र के प्रभाव से आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण कार्य करनें में सफल हो सकते हैं, जो आपकी कठोर मेहनत का फल होगा। सहभागी के साथ किसी भ्रमण पर भी जा सकते हैं। इस समय खान-पान पर आपका पूरा जोर रह सकता है हमारी सलाह है कि खान-पान के साथ अपनी सेहत का भी लिहाज करें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में आपकी राशि में बुध के आने से आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस समय अपने मित्रों व संबन्धियों के बीच आपको प्रसिद्धि मिल सकती है। दूसरों के प्रति दया का भाव आपको तरक्की दिलाएगा। आपके अंदर नेतृत्व क्षमता बढेगी। नीजि जीवन अच्छा गुजरेगा और प्रेम संबन्धो में स्थिरता रहेगी। इसके साथ-साथ वृश्चिक में शुक्र के प्रभाव के चलते आपके खर्चो में बढोतरी हो सकती है। सेहत के प्रति सचेत रहने की जरुरत है, शराब और धूम्रपान से बचने की कोशिश करें।
मकर राशि का राशिफल
आपके लियह यह सप्ताह अपने दुश्मनों की पहचान करने व उनसे सचेत रहने का है। सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपको भाग्य का साथ मिलने के आसार हैं। नई नौकरी या व्यावसाय के अभिलासी जातकों को भी सुअवसर प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि त्वचा संबन्धी रोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
तुला में शुक्र के प्रभाव से व्यावसायिक रुप से यह समय आपके लिए उत्तम रह सकता है। कार्यक्षेत्र पर आपके कार्यों को सराहना मिल सकती है। अपने व्यावसायिक और नीजि जीवन में सामंजस्य बना कर रखें।
सप्ताह के अंतिम दिनों में धनु के बुध में विस्थापन से आपकी वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है। अपनी असफलताओं के लिए परेशान रह सकते हैं, इसके लिए आपको खुद पर विश्वास करना पड़ेगा और सोच समझ कर फैसले लेने होंगे। नीजि जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र के विस्थापन से समय आपके हित में रहेगा, जिसमें आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिल सकती है और वित्तीय लाभ भी हो सकता है। प्रेम संबन्धो के लिए समय अच्छा होगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में