कुंभ राशि
इस हफ्ते के आरंभिक दिनों में चंद्रमा आपकी ही राशि में गोचर करेंगें। सेहत के प्रति थोड़ा ध्यान रखें। सप्ताह के मध्य में दूसरे भाव में चंद्रमा का गोचर आपके लिये धन खर्च होने के योग बना रहा है। वहीं सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा पराक्रम भाव में रहेंगें जिससे आपके कार्यों में तेजी महसूस कर सकते हैं।
राशि स्वामी शनि आपके लिये कर्म भाव में गोचर कर रहे हैं जिससे आपको कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही सप्तम भाव में शुक्र व मंगल की युति भी आपके रोमांटिक जीवन को प्रभावित कर रही है।
दफ्तर का दबाव हो सके तो घर पर न लायें अन्यथा जीवनसाथी के साथ खटपट हो सकती है। छठे भाव में सूर्य व बुध भी सेहत के प्रति सचेत रहने के संकेत कर रहे हैं। कुल मिलाकर इस हफ्ते आपको धैर्य से काम लेने की आवश्यकता रहेगी।
मीन राशि
आपकी राशि से चंद्रमा सप्ताहारंभ में 12वें भाव में गोचर करेंगें जिससे सप्ताह की शुरुआत आपके लिये थोड़ी खर्चीली साबित हो सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा आपकी ही राशि में गोचररत होंगे इस समय आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिये। हो सके तो खान-पान व विश्राम के लिये आवश्यक समय जरुर निकालें। सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा धन भाव में विचरण करेंगें इस समय आपके लिये धन प्राप्ति की कुछ संभावनाएं बन सकती हैं।
हालांकि राशि स्वामी इस समय अष्टम में गोचररत हैं जिससे आपको अपेक्षित परिणाम नहीं मिल रहे। सप्तम भाव में बुधादित्य योग होने से जीवनसाथी का पूरा साथ मिलने के आसार हैं लेकिन छठे भाव में मंगल व शुक्र की युति आपके व्यावसायिक प्रतिद्वंदियों की स्थिति को मजबूत कर रही है। कुल मिलाकर इस हफ्ते आपको अपनी सेहत व व्यवसाय पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।