धनु राशि
सप्ताह के आरंभ में चंद्रमा आपकी राशि से पराक्रम भाव में गोचर करेंगें। जिससे यह समय आपके लिये लाभकारी रह सकता है। विशेषकर कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के सुख भाव में गोचर करने से सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी भी हो सकती है।
सप्ताह के अंतिम दिनों में पंचम स्थान में चंद्रमा के गोचर से संतान के प्रति चिंताएं या अपेक्षाएं बढ़ सकती हैं। इस समय राशि स्वामी बृहस्पति आपकी राशि से लाभ स्थान में गोचररत हैं जिससे आपके लिये लाभप्राप्ति के नये अवसर तो मिलने के आसार हैं लेकिन भाग्य में मंगल व शुक्र की युति होने से आपको अपनी मेहनत पर ही अधिक भरोसा रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में बुध व सूर्य बुधादित्य योग भी बना रहे हैं जिससे यह सप्ताह आपके लंबित कार्यों को सिरे चढ़ाने में भी आपके लिये सहायक हो सकता है।
मकर राशि
आपकी राशि से चंद्रमा सप्ताह के शुरुआती दिनों में धन भाव में विचरण करेंगें जिससे यह समय आपके लिये लाभप्रद रहने के आसार हैं। चंद्रमा का गोचर सप्ताह के मध्य में पराक्रम तो अंतिम दिनों में सुख भाव में रहेगा कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिये शानदार रहने के आसार हैं।
राशि स्वामी शनि इस समय लाभ घर में गोचररत हैं जो कि आपके लिये लाभकारी योग भी बना रहे हैं। हालांकि इस समय आपको अति आत्मविश्वास, अंहकार अथवा क्रोध करने से बचने की आवश्यकता रहेगी क्योंकि अष्टम भाव में मंगल व शुक्र की युति से आपके अंदर इस तरह की प्रवृति उत्पन्न हो सकती है। वहीं भाग्यस्थान में बुधादित्य योग भी आपके लिये अच्छा समय रहने के संकेत कर रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में