धर्म डेस्क: इस सप्ताह मंगल राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश कर रहा है। इसके कारण कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ, तो कुछ राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित हो सकता है। राशि परिवर्तन करने से कुछ राशि के जातकों के रुके हुए काम पूरे होगे।
ये भी पढ़े-
- करें इस दिन पूजा, होगी स्वर्ग की प्राप्ति
- शादी की इन 6 रस्मों के पीछे ये हैं वैज्ञानिक कारण
- इन 5 उपायों करें पहचान कि नीलम रत्न असली है कि नकली
नौकरी, व्यवसाय में आपको फायदा मिल सकता हैं। जो लोग लंबे समय से कोर्ट-कचहरी की उलझन में फंसे हुए थे उनका हल निकलेगा अथवा उनके पक्ष में निर्णय आ सकता है। शत्रु आप के सामने विजय पाएं, ऐसी संभावना दिखाई नहीं देती। इस समय यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी।
परिजनों की खुशी के लिए आप छोटा बड़ा खर्च भी करेंगे। आपकी आमदनी की तुलना में खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। इस समय थोड़ा वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यर्थ वाद-विवाद से दूर रहें। जानिए आपका ये सप्ताह कैसा बीतेगा। किस राशि के जातकों के लिए फलदायी होगा।
मेष राशि
इस सप्ताह में उग्र स्वभाव का मंगल राशि बदल कर धनु राशि में मित्र क्षेत्रीय बनेगा जो आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश करेगा। यह गोचर आप के लिए मिश्र फलदायी रहेगा, इस तरह गणेशजी देख रहे हैं। पिछले लंबे समय से आपको जो सरकारी काम पूरे करने में विलंब हो रहा था, वह काम पूर्ण होगा और नौकरी में पदोन्नति का योग भी बन सकता है।
जो लोग लंबे समय से कोर्ट-कचहरी की उलझन में फंसे हुए थे उनका हल निकलेगा अथवा उनके पक्ष में निर्णय आ सकता है। शत्रु आप के सामने विजय पाएं, ऐसी संभावना दिखाई नहीं देती। इस समय यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो आपको सफलता प्राप्त होगी।
मौसापक्ष से लाभ होगा तथा उनके साथ संबंध भी मधुर बनेंगे। शेयर मार्केट, वायदा बाजार में जो लोग लंबी अवधि की योजना के साथ पहले निवेश किया होगा तो उन्हें भी लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। नया निवेश करने के संबंध में भी अभी विचार कर सकते हैं।
सप्ताह का प्रथम दिन खर्चीला सिद्ध होगा। तदुपरांत मध्यभाग में आनंद उत्साह से काम कर सकेंगे। थोड़ा-बहुत पारिवारिक मतभेद रहने की संभावना है। सप्ताह का अंतभाग मनोरंजन अथवा व्यवसायिक प्रयोजन से छोटी-मोटी यात्रा का संकेत दे रहा है।
अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में