Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. इस सप्ताह दो ग्रह कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इस राशि के जातकों के लिए होगा अशुभ

इस सप्ताह दो ग्रह कर रहे हैं राशि परिवर्तन, इस राशि के जातकों के लिए होगा अशुभ

इस सप्ताह बुध राशि परिवर्तित करके कन्या राशि में प्रवेश कर रहा हैं। वही सूर् सिंह राशि में प्रवेश कर रहा हैं। जिसके कारण हर राशि के जातकों में कुछ न कुछ फर्क पड़ेगा। गर्ह परिवर्तन होने के कारण प्रापर्टी, लेनदेन, आदि के मामलों में सफलता..

India TV Lifestyle Desk
Updated : August 14, 2016 19:28 IST
horoscope
Image Source : PTI horoscope

धर्म डेस्क:  इस सप्ताह बुध राशि परिवर्तित करके कन्या राशि में प्रवेश कर रहा हैं। वही सूर् सिंह राशि में प्रवेश कर रहा हैं। जिसके कारण हर राशि के जातकों में कुछ न कुछ फर्क पड़ेगा। गर्ह परिवर्तन होने के कारण प्रापर्टी, लेनदेन, आदि के मामलों में सफलता मिलेगी। इसके साथ ही पुराने मित्रों में आपकी मुलाकात हो सकती हैं। 

ये भी पढ़े-

जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी और आप दोनों एक दूसरे को सहयोग करने का मौका नहीं चूकेंगे। पिछले लंबे समय से आपके जीवनसाथी को जो स्वास्थ्य संबंधी या किसी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उसमें कमी आएगी। जानिए आपका यह सप्ताह कैसा जाएगा।

मेष राशि

इस सप्ताह बुध राशि बदलकर अपनी स्वगृही राशि कन्या में प्रवेश करेगा अर्थात् आपकी राशि से छठ्ठे भाव में प्रवेश करेगा। आने वाला समय नौकरी-धंधे में उन्नति तथा विदेशगमन के लिए प्रगतिकारक दिखाई दे रहा है। आर्थिक समृद्धि का योग भी अभी प्रबल बन रहा है।

दैनिक आमदनी के मामले यह सप्ताह शुभ फलदायी सिद्ध होगा। व्यवसायिक कारणों से बाकी पुरानी उधारी वसूलने के लिए उत्तम समय है। इस दिशा में आपके प्रयास और प्रवास फलदायी सिद्ध होंगे। अचानक लाभ होने तथा अचानक किसी पुराने मित्र से मिलने की संभावनाएं भी गणेशजी देख रहे हैं।

पुराने मित्रों की तरफ से आप को लाभ भी मिलता सकता है। उनके साथ निकट के किसी स्थान पर घूमने जाने का योग भी बन सकता है। सप्ताह के शुरूआती दो दिन सामान्य रहेंगे। इस समय नौकरी-धंधे में सहकर्मियों, वरिष्ठ जनों और क्लायन्ट के साथ व्यवहार में सावधानी और विनम्रता रखें।

स्वास्थ्य के मामले में कुल मिलाकर ठीक समय होने से खाने-पीने में नियमितता बनाए रखें तथा क्षमता से अधिक काम का बोझा न उठाएं।

अगली स्लाइड में पढ़े और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement