धर्म डेस्क: इस सप्ताह कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तित करेंगे। जिसके कारण कुछ राशियों के लिए ये सप्ताह शुभ तो कुछ राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है। इस सप्ताह बुध उल्टी चाल चलेगा। वही शुक्र भी राशि परिवर्तन करेगा। इस सप्ताह मेष, मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि के लिए थोड़ा कष्टदायक होगा। इसलिए थोड़ा सा संभलकर चलें। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखनी होगी। चंद्रमा के अशुभ असर के कारण टेंशन बढ़ सकती है। जानिए कैसा रहेगा राशि के अनुसार ये सप्ताह।
मेष राशि
इस सप्ताह की शुरुआत में आपको सेहत संबन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही आपकी मर्यादा पर भी ठेस पहुंच सकती है। इसके साथ-साथ प्रेम व नीजि संबन्धों में भी दिक्कतें आ सकती हैं। इन सबसे आपके आत्मविश्वास में कमी आएगी। आपको शांत चित होकर अपने करियर पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस सप्ताह के आरंभ में बुध उल्टी चाल चलते हुए नवम भाव से अष्टम में प्रवेश करेंगें। बुध वक्री तो हैं लेकिन अस्त भी चल रहे हैं। इसलिये कोई खास प्रभाव बुध के इस परिवर्तन का आपके साप्ताहिक भविष्यफल पर नहीं पड़ेगा। हालांकि अन्य ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस समय आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। अप्रत्याशित हानियों का सामना करना पड़ सकता है।
मगर साथ ही आपके घरेलू संबन्धों में सौहार्दपूर्ण माहौल बने रहने की उम्मीद भी कर सकते हैं। संपति को लेकर कोई विवाद हो सकता है, संपत्ति संबंधी लेन-देन के मामलों में भी सावधानी बरतें। नीजि तौर पर आप इस समय खुद को परेशान और निराश भी महसूस कर सकते हैं।
सप्ताह के मध्यांत के बाद सूर्य के आपकी राशि से नौवें घर में आने से आपके भाग्य में बदलाव आ सकते हैं। धर्म के प्रति आपका झुकाव बनेगा। सहभागी की सेहत खराब रह सकती हैं, मगर आपकी सेहत में सुधार रहेगा। व्यावसायिक जीवन में भी सुधार के योग हैं, उच्चाधिकारियों के प्रभावित करेंगें।
वृष राशि
इस सप्ताह राशि स्वामी शुक्र के आपकी राशि से सातवें स्थान पर गोचर करने से आपके पारिवारिक संबन्धों में सौहार्द बनेगा। साथ ही आप अपने व्यवसाय को बढाने के बारे में भी सोच सकते हैं, मगर वर्तमान में उससे कोई लाभ नही होगा। प्रेम संबन्ध मजबूत होंगें और आपकी सेहत अच्छी रहेगी। सातवें घर में ही सूर्य के गोचर से आपको जीवन साथी के साथ आपसी मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, मगर इससे आपसी प्रेम में कोई कमी नहीं आएगी।
व्यावसायिक तौर पर आपके लिए यह समय ठीक रहेगा। अविवाहितों को अपने प्रेम संबन्ध मजबूत करने के लिए प्रयास करने पड़ेंगें। सेहत ठीक ठाक रहेगी। इस हफ्ते के आरंभ में वक्री बुध आठवें स्थान से परिवर्तित होकर सातवें घर में प्रवेश करेंगें। लेकिन अस्त होने के कारण आप पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
संपति संबन्धी मामलों में इस समय आप अच्छा लाभ पा सकते हैं। सामाजिक स्तर पर आपका मान सम्मान भी बढ सकता हैं। इसके अलावा आपको अपनी अनदेखी के कारण वित्तीय घाटे का सामना करना पड़ सकता है। व्यर्थ की चिंता के कारण आपकी सेहत पर भी असर पड़ सकता है।
सप्ताह के मध्यांत के बाद आपकी राशि के आठवें स्थान पर सूर्य के आने से आपको सेहत संबन्धी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नीजि जीवन में भी परेशानियां आ सकती हैं और साथ ही आपकी वित्तीय स्थिति भी प्रभावित हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
- किन्नर सिर्फ 1 रात के लिए शादी कर दूसरे दिन हो जाते हैं विधवा, जानिए शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें
- साल 2018 में इन राशियों के लड़को को मिलेगा सच्चा प्यार, चमक जाएगी किस्मत
- भूलकर भी इन 4 तरह की महिलाओं का न करें अपमान, हो जाएंगे आप गरीब
- किन्नर को दान में दे ये चीजें, चमक जाएगी आपकी किस्मत
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में