धनु
इस सप्ताह शुक्र और बुध राशि बदलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। आपकी वाणी में मिठास बढ़ेगी और वाणी का प्रभुत्व हो ऐसे कार्य में आप अधिक बेहतर सफलता प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर जो मार्केटिंग या सेल्स जैसे कार्यों से जुड़े हैं उनके लिए यह लाभदायक चरण कहा जा सकता है।
आप वाणी की मिठास से दूसरों से काम पूरा करा सकते हैं। आपके हाथ में नकदी बढ़ेगी और आय में वृद्धि होगी। ज्वैलरी या सोने-चाँदी से बनी किसी वस्तु अथवा गहने की खरीदी होगी। जिन जातकों के घर में पिछले कितने ही समय से क्लेश चल रहा था। उनका फिलहाल सुखद समाधान निकलेगा और आप शांति से बैठकर बात कर सकेंगे तथा हर गलतफहमी दूर कर सकेंगे।
अचानक धनलाभ की आशा भी रख सकते हैं। ससुराल पक्ष के साथ भी थोड़ा संवाद रहेगा। परिवार में कोई शुभ आयोजन होगा। विद्यार्थियों पढ़ाई में एकाग्रचित्त रहेंगे। परंतु, वर्तमान समय में गुरू राहु के साथ डिग्रीकल होने से माता को लेकर चिंता बढ़ सकती है। स्वयं की तबीयत भी जब-तब बिगड़ सकती है।
फिलहाल, आपकी निर्णय शक्ति कम होने से प्रोपर्टी का क्रय-विक्रय अथवा शेयर बाजार में निवेश संबंधी साहस से दूर रहें। हालांकि, बीमा, म्यूचुअल फंड जैसा सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।
मकर
सप्ताह की शुरूआत में मकर राशि प्रवेश करते हुए सूर्य के साथ भ्रमण करेगा। चंद्र भी इस दौरान मकर राशि में प्रवेश करेगा, जिससे सप्ताह के पूर्वार्ध में आपका मन और बुद्धि को सूर्य एक अलग शक्ति प्रदान करेगा, जिसके कारण इस समय के दौरान लिए निर्णय खूब कारगर सिद्ध होंगे।
आपको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। पारिवारिक सुख सामान्य रहेगा। बड़ों के साथ आवश्यकता से अधिक उग्रता से चर्चा न करें। भाई-बंधुओं से संबंधों में सुधार होगा। धन उपार्जन में थोड़ी तकलीफ होगी। अल्प प्रवास का कार्यक्रम बनने की संभावना दिखाई दे रही है। माता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, फिर भी कभी स्नायुओं से संबंधित बीमारी से परेशानी हो सकती है। मकान-वाहन का सुख अच्छा रहेगा। संतान से संबंधित खर्च में वृद्धि होगी। मौसा पक्ष का सुख अच्छा रहेगा और किसी शुभ समाचार की अपेक्षा रख सकते हैं।
पति-पत्नी के संबंधों में थोड़ी तकलीफ रहेगी। गिरने-लगने से विशेष संभलकर रहें क्योंकि अभी चोट लगने की संभावना अधिक दिखाई दे रही है। भाग्य का साथ मिलते रहने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। पिता की तरफ से अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे एवं मित्र का सहयोग भी मिलेगा।
नौकरीपेशा जातकों को इस समय खूब शांति बनाए रखें, जल्दबाजी में निर्णय न करें। व्यापारी वर्ग को रूको एवं देखो की नीति लाभ दे सकती है। सप्ताह के अंत में मकर राशि में शुक्र प्रवेश करेगा, जिससे संतान संबंधी चिंता कम होगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशि के बारें में