अगर आप दिन में ऐसे लोगों के साथ रहते है तो रात को तो बिल्कुल ऐसे लोगों के साथ कभी नहीं रहें। क्योंकि बुरे चरित्र वाले लोग अधिकतर अधार्मिक और गलत कार्य रात के समय में ही करते हैं। ऐसे में यदि कोई सज्जन व्यक्ति इनके साथ रहेगा तो वह परेशानियों में उलझ सकता है। इसलिए ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।
कभी भी चौराहों पर न जाए
रात के समय कभी भी चौराहे की ओर नहीं जाना चाहिए। अगर आप सीधे , सज्जन व्यक्ति है तो कभी भी रात को ऐसी जगह न जाए, क्योंकि ऐसी जगहों में रात के समय अक्सर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति रहती है।
ऐसे में यदि कोई सज्जन व्यक्ति चौराहे पर जाएगा तो उसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, ये काम सदाचार के नियमों के विरुद्ध भी है। रात के समय अपने घर में ही रहना चाहिए।
रात को न जाए श्मशान के पास
श्मशान एक ऐसी जगह हैं जो की हनृमेशा नाकात्मक ऊर्जा प्रवाह करता है। जो कि हमारे दिमाग में बुरा असर डालते है। और अगर आप इस जगह से रात को गए तो इसका प्रभाव और बढ जाता है। साथ ही अगर आप रात को वहां से गुजर रहे है और वहां कोई शव जल रहा है तो आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
इससे निकलने वाला धुआं आपके स्वास्थ्य क् लिए हानिकारक साबित हो सता है। इसलइए रात के समय कभी बी इस जगह से नहीं जाना चाहिए।