Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. करनी है हर इच्छा पूरी, तो इस दिन ऐसे करें श्री गणेश की पूजा

करनी है हर इच्छा पूरी, तो इस दिन ऐसे करें श्री गणेश की पूजा

हिंदू पंचाग के अनुसार हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश की आराधना को समर्पित विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस बार ये व्रत व्रत 6 अगस्त, शनिवार को है। इस व्रत के नाम से ही इस व्रत का फल भी स्पष्ट हो जाता है।

India TV Lifestyle Desk
Updated : August 05, 2016 14:22 IST
lord ganesha
lord ganesha

नई दिल्ली: गणपति को विघ्नहर्ता और ऋद्धि-सिद्धी का स्वामी कहा जाता है। इनका स्मरण, ध्यान, जप, आराधना से कामनाओं की पूर्ति होती है व विघ्नों का विनाश होता है। वे शीघ्र प्रसन्न होने वाले बुद्धि के अधिष्ठाता और साक्षात् प्रणवरूप है। गणेश का मतलब है गणों का स्वामी।

ये भी पढ़े-

हिंदू पंचाग के अनुसार हर माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश की आराधना को समर्पित विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस बार ये व्रत व्रत 6 अगस्त, शनिवार को है। इस व्रत के नाम से ही इस व्रत का फल भी स्पष्ट हो जाता है।  इसका अर्थ है वर देने वाला यानि कि हर मनोकामना पूर्ण करने वाला।

इस दिन व्रत रखने से सभी कामनाएं पूरी होती है और विघ्न-बाधाएं दूर होती है।  भगवान श्री गणेश बुद्धि प्रदान करने वाले देवता भी हैं। अत: यह व्रत बुद्धि की शुद्धि को देकते हुए अधिक महत्व रखता है। ऐसें करें पूजा।

ऐसें करें पूजा

इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान करें। इसके बाद बगवान की थोड़ी अराधना कर लें। इसके बाद दोपहर के समय अपने मंदिर या फिर जहां आपको उचित लगे। वहां पर अपनी इच्छानुसार सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी से बनी श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित करें।

इसके बाद संकल्प मंत्र के बाद श्रीगणेश की षोड़शोपचार से पूजन और आरती करें। असके बाद श्रीगणेशजी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाएं।  फिर ऊं गं गणपतयै नम: मंत्र को बोलते हुए 21 दूर्वा दल चढ़ाएं। और भोग के रुप में गुड़ या बूंदी के 21 लड्डुओं का भोग लगाएं। साथ ही श्रीगणेश स्त्रोत, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक स्त्रोत आदि का पाठ करें।

अगली स्लाइड में पढ़े और कैसे करनी है पूजा

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement