वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें मिट्टी से बनी अन्य चीज़ों को रखने की सही दिशा के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज़ को रखने के लिये एक उचित दिशा निर्धारित की गई है, जिससे उस दिशा को तो लाभ मिलता ही है, साथ ही उस घर, कार्यालय या अन्य जगह पर स्थित व्यक्ति को भी बहुत लाभ मिलता है।
ऐसे ही मिट्टी की चीज़ों को रखने के लिये भी उचित दिशा का वर्णन किया गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार मिट्टी से बनी चीज़ों जैसे मिट्टी का कोई शो पीस या मिट्टी के गमले या कोई अन्य चीज़ रखने के लिये सबसे उचित दिशा ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा को बताया गया है।
इस दिशा का संबध पृथ्वी तत्व से बताया गया है और पृथ्वी, यानी धरती, यानी मिट्टी। अतः ईशान कोण में मिट्टी संबंधी चीज़ें रखने से बहुत फायदा मिलता है और वो कौन-से फायदे हैं, इसके बारे में हम आपको कल बतायेंगे।
वास्तु टिप्स: उत्तर दिशा में पानी से भरा हुआ घड़ा रखने से मिलता है विशेष लाभ
वास्तु टिप्स: जानिए किस दिशा में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा रहना होता है शुभ