वास्तु टिप्स: हम आपको बताएँगे कि किचन की अंदरूनी व्यवस्था कैसी होनी चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में सिंक, पानी का नल पानी रखने का स्थान ये सब उत्तर दिशा से उत्तर-पूर्व दिशा के बीच होना चाहिए। ये बात स्वतंत्र मकान में भी लागू है और बंद मकान यानी कि फ़्लैट में भी। रसोई घर भले ही घर के किसी भी कोने में हो लेकिन पानी रखने की जगह में कभी बदलाव नहीं होना चाहिए।
25 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन होगी कलश स्थापना