वास्तु शास्त्र में कल हमने किस दिशा में मनी प्लांट का पौधा नहीं लगाना चाहिए के बारे में बात की थी और आज हम उसी से जुड़ी अन्य चीज़ों के बारे में बतायेंगे। वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस प्रकार ईशान कोण, यानी उत्तर-पूर्व दिशा मनी प्लांट के पौधे के लिये उचित दिशा नहीं है, उसी प्रकार पूर्व- पश्चिम दिशा भी मनी प्लांट के लिये उचित दिशा नहीं है। इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगाने से दांपत्य जीवन में अड़चनें आती हैं और तनाव की स्थिति पैदा होती है।
इसके अलावा जमीन पर फैलीं मनी प्लांट की बेल भी घर की सकारात्मक ऊर्जा के लिये अच्छी नहीं होती है। इससे कई प्रकार के नुकसान झेलने पड़ते हैं। इन्हें हमेशा दीवार या किसी डंडे के सहारे से बांधकर रखना चाहिए। साथ ही इसके पत्ते मुरझाए और सफेद नहीं होने चाहिए। ये अशुभता का प्रतीक माने जाते हैं। ऐसी पत्तियों को तुरंत काट देना चाहिए।