धर्म डेस्क: आज के समय में सबसे ज्यादा मेहनत पैसे कमाने में ही करते है। यहां तक ही हमें याद नहीं रहता है कि इससे हमारी लाइफ में क्या फर्क पड़ता है। और इतनी मेहनत करने के बाद भी अगर आपके पर्स में पैसे नहीं रुकते है, तो ये बहुत बड़ी समस्या है। (लाईक कॉमेंट और शेयर के लिये क्लिक करें)
ये भी पढ़े-
- करणी माता मंदिर की ये रोचक बातें सुन आश्चर्यचकित हो जाएगे आप
- मां ज्वालादेवी मंदिर के इन रहस्यों को जान आश्चर्यचकित रह जाएगें आप
ये एक ऐसी चीज है जिसे आप कभी भी बाहर जाए तो ले जाना नहीं भूलते है, क्योंकि इसमें हमारी हर जरुरत की चीज मौजूद होती है। जैसे कि एटीएम, लाइसेंस और इससे संबंधित और चीजें। ये चीजें आपके लिए बहुत ही महत्व रखती है। इसी के साथ एक और चीज सबसे ज्यदा महत्व रखती है वो है पर्स में पैसे होना।
कई लोग तो पैसे अपनी पर्स नहीं रखते है, क्योंकि उनका कहना है कि जैसे ही उनके पर्स में पैसे आते है वह खर्च हो जाते है। जिसके कारण उन्हे पैसे रखना ठीक नहीं लगता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यह दरिद्रता के कारण हो सकता है।
- वास्तु के अनुसार आप अपने पर्स में माता लक्ष्मी की एक तस्वीर जरूर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से कहीं न कहीं से पैसे आपके पर्स में आ ही जाएंगे। आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा। अगर फिर भी आप ज्यादा खर्च करते हैं तो ऐसे में आप अपने पर्स में चुटकीभर चावल रख लें। ऐसा करने से आपके पैसे जल्दी खर्च नहीं होंगे।
- अगर आप अपने पर्स में पैसे टिकाना चाहते है तो वास्तु के अनुसार ऐसी चीजें अपनी पर्स में न रखें जैसे कि खाने की चीजें। अपने पर्स में धार्मिक चीजें और पवित्र चीजें रखें। साथ ही आप चाहे तो रुद्राक्ष भी रख सकते है। इससे आपकी बरकत हमेशा बरकररार रहेगी।
अगली स्लाइड में पढ़े और उपायों के बारें में