Vastu Tips: वास्तु टिप्स में आज हम आपको सोने की सही दिशा के बारे में बताने जा रहे हैं। वास्तु शास्त्र के हिसाब से दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोने के कई सारे फायदे हैं लेकिन उससे पहले हम आपको बता दें कि उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोना बहुत नुकसानदायक है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर दिशा में सिर करके सोना अच्छा नहीं
माना जाता। वास्तु में इसका ठोस कारण भी बताया गया है। दरअसल, कहा जाता है कि पृथ्वी में चुम्बकीय शक्ति होती है। जो दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर लगातार प्रवाहित होती रहती हैं। जब हम दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर की ओर से प्रवेश करती है और पैरों की ओर से बाहर निकल जाती है।
Vastu Tips: नमक का इस तरह करिए इस्तेमाल, ठीक हो जाएगी पुरानी बीमारी
इस तरह जब सुबह नींद खुलती है तो व्यक्ति को ताजगी और स्फूर्ति महसूस होती है। इसके विपरीत अगर उत्तर दिशा की ओर सिर करके सोया जाए तो ये चुम्बकीय धारा पैरों से प्रवेश करके सिर तक पहुंचती है, और इसके कारण मानसिक तनाव बढ़ता है और सुबह जागने पर मन कुछ भारी महसूस होता है।