आज वास्तु में हम आपको घर में इस्तेमाल होने वाली उस खास चीज के बारे में बताते हैं जो खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ घर में शांति लाने में मदद करता है। आज हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाली बेहद ही महत्वपूर्ण चीज़ नमक के बारे में कुछ खास जानकारी देंगे।
क्या आप जानते हैं कि नमक वास्तु के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि नमक सिर्फ खाने में ही काम नहीं आता बल्कि इसका संबंध घर की समृद्धि से भी होता है। चुटकी भर नमक से आप कई परेशानियों का हल निकाल सकते हैं। घर से नकारात्मकता हटाने और दरिद्रता दूर करने में नमक बेहद उपयोगी माना जाता है। इसके लिए आपको बेहद छोटा सा उपाय करना है आपको घर में पोंछा लगाने के दौरान थोड़ा सा खड़ा नमक पानी में मिला लेना है और उस नमक मिले पानी से घर में पोंछा लगाना है। इससे घर से नकारात्मकता पूरी तरह से दूर रहेगी तो साथ ही शांति भी बनी रहेगी लेकिन ध्यान रहे कि हफ्ते में गुरूवार के दिन ये उपाय आपको नहीं करना है। बाकि दिन इस उपाय को चालू रखें। आपको लाभ होगा।