Vastu Tips: आज वास्तु टिप्स में बात करेंगे, नमक संबंधी वास्तु टिप्स की। कल हमने आपको नमक को पानी में मिलाकर पोंछा लगाने से घर में फैली नकारात्मकता को दूर करने का उपाय बताया था और आज हम बताएंगे कि आप घर में पैसों का प्रवाह सामान्य रूप से कैसे बनाये रख सकते हैं।
वास्तु के मुताबिक घर में पैसों का प्रवाह सामान्य रूप से सदैव बना रहे.. इसके लिए कांच के एक गिलास में पानी लें और उसमें नमक मिलाएं।
इस गिलास को आप घर के नैऋत्य कोण, यानि दक्षिण-पश्चिम कोने में रख दें। इसके साथ उस गिलास के पीछे की तरफ एक लाल रंग का बल्ब लगा दें, ताकि जब भी बल्ब जले तो कांच के गिलास पर सीधे रोशनी पड़े। वहीं, जब गिलास का पूरा पानी सूख जाए तो गिलास को साफ करके उसमें दोबारा पानी भरकर नमक मिला दें और उसी प्रक्रिया को फिर दोहराओं।
इससे आपके घर में कभी भी पैसों की तंगी नहीं होगी। धन का प्रवाह बना रहेगा।
Also Read:
Vastu Tips: खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ घर की इस परेशानी को भी दूर करता है नमक
Vastu tips: जन्म तिथि के अनुसार इस दिशा में रखें ये चीजें, फिर देखें कमाल