वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे पूर्व और पश्चिम दिशा में सिर करके सोने के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार पूर्व दिशा में सिर करके सोना अच्छा रहता है, जबकि पश्चिम दिशा में सिर करके कभी नहीं सोना चाहिए।
पूर्व दिशा में सिर करके सोना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा होता है। क्योंकि सूरज पूर्व दिशा की ओर से निकलता है और उसकी पहली किरण भी पूर्व दिशा में ही देखने को मिलती है। इसीलिए पूर्व दिशा में सिर करके सोने से व्यक्ति को पॉजिटिव ऊर्जा मिलती है और वह पूरा दिन जोश से भरा रहता है, जबकि पश्चिम दिशा में पैर करके सोने से उचित ऊर्जा आपके मस्तिष्क तक नहीं पहुंच पाती है और आप पूरा दिन स्ट्रेस में रहते हैं।