Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे सूखे फूलों के बारे में, घर में कभी भी सूखे हुए या मुरझाए हुए फूल नहीं रखने चाहिए । इसके बजाय ताजे और खुशबू वाले फूल रखने चाहिए | ताजे फूल अद्भुत रूप से ऊर्जा का सृजन करते हैं । इनके द्वारा उत्पन्न ऊर्जा पॉजिटीवली चार्जड होती है। चीनी वास्तु शास्त्र में इसे यांग एनर्जी के नाम से जाना जाता है । ताजे फूल जहां कहीं रहते हैं, वहां अन्य प्राणियों को अपनी पॉजिटिव ऊर्जा से सराबोर कर देते हैं।