वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानें आइने के बारे में। घर में आइने को सही दिशा में लगाने से शुभ फल मिलते हैं । वैसे तो आइना घर में सजने-संवरने के लिए होता है । लेकिन इसे सही दिशा में लगाने से यह आपकी किस्मत भी बदल सकता है ।
सही दिशा में आइना लगाने से घर से वास्तु दोष कम होता है । घरों में साधारण रूप से आयताकार और वर्गाकार शीशे लगाये जाते हैं, जो कि वास्तु के अनुसार बिल्कुल ठीक हैं। जबकि घर में गोल आकार का और धार वाले शीशे का प्रयोग कभी नहीं करना चाहिए ।
वास्तु टिप्स: दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर घर में लगाने से होगा धन लाभ
गोल की जगह आप अष्टकोनीय, यानी आठ कोनो वाल आइना लगा सकते हैं. नुकीले आकार का आइना लगाने से घर में नकारात्मकता आती है और परेशानी बनी रहती है । घर में आइना लगाने के लिये उत्तर-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए. इस दिशा में आइना लगाने से परेशानियां धीरे-धीरे अपने आप दूर होती चली जाती हैं।