वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे घर में इधर-उधर बिखरी पड़ी चीजों के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार हर एक चीज की अपनी एक दिशा होती है, उसे रखने का सलीका होता है, लेकिन कई बार घर में चीजें यूं ही इधर-उधर बेतरतीब तरीके से पड़ी होती हैं। कोई सामान टेबल पर बिखरा पड़ा है, तो कोई सामान बेड के गद्दे के नीचे रख दिया जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किसी भी चीज़ को बिखेरकर नहीं रखना चाहिए। सबको अच्छे उनके उचित स्थान पर ही रखना चाहिए। उदाहरण के लिये अखबारों की एक जगह सुनिश्चित करके, वहीं पर उन्हें इक्कट्ठा करके रखना चाहिए, न कि जहां पढ़ने बैठे, वहीं पर छोड़ दिया। इसी तरह हर छोटी-छोटी चीज को इधर-उधर करने के बजाय अच्छे से संभालकर रखना चाहिए। इससे घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है और मन प्रसन्न रहता है।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करने के बाद फोल्ड करके रख दें तार, घर में नहीं आएगी निगेटिविटी
वास्तु टिप्स: ईशान कोण में इस रंग की लगानी चाहिए मोमबत्ती, जीवन की सारी परेशानियां हो जाती हैं दूर
वास्तु टिप्स: उत्तर-पश्चिम दिशा में इस रंग की मोमबत्ती लगाने से मिलता है शुभ फल