वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में फर्श के कलर के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार पश्चिम दिशा की तरह ही ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा में भी फर्श के लिये सफेद रंग के मार्बल का चुनाव करना बेहतर ऑप्शन है।
घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद रंग का मार्बल लगवाने से उस दिशा से संबंधित वास्तु लाभ तो मिलते ही हैं, साथ ही जीवन में किसी तरह के अवरोध भी नहीं आते हैं और घर के सदस्य लगातार तरक्की के शिखर पर पहुंचते जाते हैं। इससे सबके हाथों की मजबूती बनी रहती है और आप बिना किसी मदद के भी अपने काम पूरे करने की क्षमता रखते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि उत्तर-पूर्व दिशा में सफेद रंग का मार्बल लगवाने से सबसे अधिक लाभ घर के छोटे बेटे को और उसके काम को मिलता है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: वास्तु लाभ के लिए पश्चिम दिशा की फर्श में लगवाएं इस रंग का मार्बल
Vastu Tips: दक्षिण-पश्चिम दिशा की फर्श पर लगवाएं इस रंग का मार्बल, होगा शुभ
Vastu Tips: कभी भी इस तरह के मार्बल का न करें इस्तेमाल, घर की सुख-शांति हो सकती है भंग
Vastu Tips: इस दिशा में कभी न रखें बिजली संबंधी उपकरण, होगा अशुभ
Vastu Tips: बिजनेस एकदम रुक गया है तो इस दिशा में कराएं काला रंग, जल्द दिखेगा असर