वास्तुशास्त्र में आज जानिए होटल में कर्मचारियों के आवास और शौचालय व वॉश बेसिन के निर्माण के बारे में। कई बार होटल में काम करने वाले सभी कर्मचारी स्थानीय जगह से नहीं होते हैं, कुछ कर्मचारी बाहर राज्यों से भी काम करने आते हैं। इसलिए होटल अपने कर्मचारियों के रहने के लिये होटल में ही जगह या कमरा उपलब्ध करवाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार होटल में कर्मचारियों के आवास के लिये वायव्य कोण, यानि उत्तर व पश्चिम दिशा सबसे अच्छी रहती है। साथ ही होटल में क्लब हॉउस के निर्माण के लिये भी वायव्य कोण का ही चुनाव करना अच्छा रहता है।
Vastu Tips: होटल में इस दिशा में कराएं स्विमिंग पुल का निर्माण, होगा शुभ
इसके अलावा शौचालय के निर्माण के लिये वायव्य कोण का स्थान अच्छा रहता है। वैसे आप दक्षिण या फिर नैत्रत्य कोण में भी बनवा सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि सीढ़ियों के नीचे शौचालय का निर्माण कभी भी नहीं करवाना चाहिए।
अन्य संबंधित खबरों के लिए करे क्लिक
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में लगाएं पानी की टंकी, मिलेगा लाभ
Vastu Tips: दक्षिण-पूर्व दिशा में न कराएं ये रंग, बिजनेस में आएगी बड़ी अड़चन
Vastu Tips: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखें यह मछली, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि
Vastu Tips: इस दिशा में न कराएं सफेद रंग, बिजनेस में आएगी अड़चन