वास्तु शास्त्र में बात करेंगे मंदिर में रखे फूलों के बारे में। पूजा के समय मन्दिर में भगवान को फूल चढ़ाना बहुत अच्छा माना जाता है। भगवान को फूल बेहद पसंद होते हैं, लेकिन भगवान को फूल चढ़ा देने भर से कार्य पूरा नहीं हो जाता। आपको कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।
कुछ लोग मंदिर में फूल तो चढ़ा देते हैं, लेकिन उन्हें बाद में हटाना भूल जाते हैं और वो रात भर या फिर अगले दिन तक भी यूं ही रखे रह जाते हैं, जिससे वो सूखकर खराब हो जाते हैं और उनकी खुशबु भी चली जाती है।
23 दिसंबर राशिफल: मीन राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, जानें अन्य राशियों का हाल
ऐसे फूलों से घर में निगेटिविटी भी बढ़ती है। इसलिए सुबह के समय चढ़ाये गये फूलों को शाम के समय दिन छिपने के बाद जरूर हटा लेना चाहिए और अगले दिन फिर से ताजे फूल भगवान को अर्पित करने चाहिए। इससे आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी।