वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे घर में कई तरह की आवाज़ें उत्पन्न करने वाली चीज़ों के बारे में। घर में आवाजें उत्पन्न करने वाली बहुत-सी चीज़ें जैसे मोबाईल फोन, डोर बैल और घड़ी आदि होती हैं। इन आवाज़ों का घर के वातावरण पर बहुत गहरा असर होता है। जैसी ध्वनि होती है, आस-पास का माहौल भी वैसा ही हो जाता है। इसलिए घर की हर एक चीज़ की ध्वनि, यानी आवाज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
कुछ लोग अपनी सुविधा के लिए अपने मोबाईल फोन में बहुत ही तेज आवाज वाली कॉलबेल लगा लेते हैं, जिससे उन्हें तो सुविधा होती है, लेकिन घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है। इससे घर के सदस्यों के विचारों में भी टकराव होने लगता है। इसलिए मोबाईल में ऐसी कॉलबेल लगानी चाहिए, जो अपने साथ-साथ दूसरों को भी सुनने में अच्छी लगे। साथ ही किसी को उससे परेशानी न हो। मोबाईल के साथ ही अन्य चीज़ें जैसे अलार्म क्लॉक या डोर बैल खरीदते समय भी उनकी आवाज का पूरा ध्यान रखना चाहिए। आवाज टेस्ट करने के बाद ही ऐसी कोई चीज़ लेनी चाहिए।