वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए लॉफिंग बुद्धा के बारे में। अपना कॉन्फिंडेंस लेवल बनाए रखने के लिए कौन-से लाफिंग बुद्धा घर में लाने चाहिए। मान लीजिये किसी भी काम में आप मेहनत तो बहुत करते हैं, लेकिन उसका क्रेडिट कोई ओर ले जाता है।
आप सही समय पर कोई निर्णय नहीं ले पाते हैं और उसके लिये आपको दूसरों की हेल्प लेनी पड़ती है। जिसके चलते आपकी मेहनत पर दूसरों का निर्णय भारी पड़ जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो आपकी निर्णय लेने की क्षमता बहुत ही कमजोर है यानी आपका कॉन्फिंडेंस लेवल बहुत ही कम है।
अपना कॉन्फिंडेंस लेवल बूस्ट करने के लिये और अपनी निर्णय क्षमता को बढ़ाने के लिये घर में हंसते हुए बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर आपको लगानी चाहिए। इससे घर की खुशहाली तो बढ़ेगी ही, साथ ही आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ेगा।