वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए खिड़कियों की दिशा के बारे में। घर, फ्लैट, ऑफिस हो या फिर बिल्डिंग सब जगह खिड़कियों का होना बेहद जरूरी है क्योकि यहां से ताजी हवा, रोशनी और सकारात्मक उर्जा अंदर प्रवेश करती है, जिनका सीधा असर वहां रहने वाले या काम कर रहे लोगों के माहौल पर पड़ता है। इसलिए इनका निर्माण करवाते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश कर घर में संकट उत्पन्न कर सकती है।
आखिर किस दिशा में खिड़कियां लगवाना अच्छा रहता है और किस दिशा में नहीं। घर, फ्लैट, ऑफिस या बिल्डिंग,सब जगह खिड़कियों कि लिए पूर्व, उत्तर और पश्चिम दिशा को ही सबसे उत्तम माना जाता है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है। लेकिन दक्षिण दिशा में कभी भी खिड़की नहीं बनवानी चाहिए |
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Vastu Tips: घर में इस आकार की घड़ी लगाने से होता है लाभ, समय बना रहता है अच्छा
Vastu Tips: दक्षिण-पूर्व दिशा में कराएं इस रंग का पेंट, मिलेगा लाभ