वास्तु शास्त्र में आज आचाार्य इंदु प्रकाश से जानिए अपनी इनकम बढ़ाने के लिए लाफिंग बुद्धा की कौन-सी मूर्ति आपको लगानी चाहिए। अगर पूरी मेहनत, लग्न और अनेक कोशिशों के बाद भी आपके बिजनेस की ग्रोथ नहीं हो रही है, या फिर नौकरी में आपकी सैलरी में कोई खास बढ़त नहीं है तो बिजनेस में तरक्की और अपनी इनकम बढ़ाने के लिये लाफिंग बुद्धा की हाथ में थैली लिये हुए मूर्ति रखनी चाहिए।
यह मूर्ति आपको अपने ऑफिस या अपने कैबिन के मेन गेट के पास इस तरह रखनी चाहिए कि आते-जाते लोगों की उस पर नजर पड़े। एक बात और कि वह थैली खाली नहीं होनी चाहिए, उसमें से सामान बाहर की तरफ निकलता हुआ नजर आना चाहिए। वहीं अगर आप नौकरी-पेशा हैं तो आपको अपने ऑफिस की वर्किंग टेबल पर नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने चाहिए। इससे तरक्की के रास्ते अपने आप खुलते नजर आयेंगे।
संबंधित खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु शास्त्र: घर पर रखें लॉफिंग बुद्धा की ऐसी मूर्ति, कभी नहीं होगी कॉन्फिडेंस की कमी