वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए स्टडी रूम में पोस्टर आदि लगाने के बारे में। कहते हैं आंखों के सामने जो दिखाई देता है, वहीं दिमाग में बार-बार घूमता रहता है और किसी चीज़ को याद करने का सबसे बेहतर तरीका है तस्वीरें।
अगर आप एक ही तस्वीर को बार-बार देखेंगे तो आपको बहुत जल्दी उसमें दी हुई चीज़ें याद हो जायेगी। अतः बच्चों के स्टडी रूम में भी कुछ अच्छी तस्वीरें जरूर लगानी चाहिए। स्टडी रूम में बच्चों की पढ़ाई से रिलेटिड चार्टस, पॉजिटिव थॉट्स, सफल लोगों की तस्वीरें, उगते हुए सूरज की तस्वीर, दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर, पेड़-पौधों या चहचहाते पक्षियों की तस्वीर लगानी चाहिए।
ये भी पढ़ें-
Vastu Tips: स्टडी रुम में इस दिशा में करें पानी की व्यवस्था, बच्चे को नहीं लगेगा किसी प्रकार का भय
Vastu Tips: कमरे में इस दिशा में रखें स्टडी टेबल, पढ़ाई में मिलेगा पॉजिटिव रिजल्ट
मनचाही नौकरी पाने के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स, जॉब से जुड़ी तमाम परेशानियों से मिलेगा छुटकारा
वास्तु शास्त्र: घर पर रखें इस तरह के लॉफिंग बुद्धा, परिवार में हमेशा बनी रहेगी शांति
वास्तु टिप्स: ऑफिस में रखें इस तरह की लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति, होगी बिजनेस में तरक्की