धर्म डेस्क: घर हो, फ्लैट हो, ऑफिस हो या बिल्डिंग सब जगह खिड़कियों का होना बेहद जरूरी है क्योकि यहां से ताजी हवा, रोशनी और सकारात्मक उर्जा अंदर प्रवेश करती है, जिसका सीधा असर वहां रहने वाले या काम कर रहे लोगों के माहौल पर पड़ता है। इसलिए खिड़की का निर्माण करवाते समय वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अन्यथा घर या ऑफिस में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है।
घर, फ्लैट, ऑफिस या बिल्डिंग, सब जगह खिड़कियों के लिए पूर्व और उत्तर दिशा को ही सबसे उत्तम माना जाता है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है. लेकिन दक्षिण दिशा में कभी भी खिड़की नहीं बनवानी चाहिए। ये भी जानिए किस दिशा में बनवाना होगा शुभ।
पूर्व दिशा
दिशा में खिड़की क्यों बनवानी चाहिए और इससे क्या फायदा होता है ? वास्तु शास्त्र के अनुसार खिड़िकियों के लिए सारी दिशाओं में से सबसे अच्छी दिशा पूर्व दिशा को माना जाता है। अपने घर या ऑफिस की पूर्व दिशा में खिड़की का निर्माण करवाने से सूर्य देव की कृपा बनी रहती है। घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही इस दिशा में खिड़की बनवाने से आपके घर में रहने वाले लोगों का मान-सम्मान बढ़ता है और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
उत्तर दिशा
उत्तर दिशा को भी सकारात्मक ऊर्जा की दिशा माना जाता है. उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है। इस दिशा की तरफ खिड़की का निर्माण करवाने से आपके घर, ऑफिस, बिल्डिंग पर कुबेर भगवान की कृपा दृष्टि बनी रहती है और आपके घर में कभी पैसों की कमी नहीं होती है। इसलिए उत्तर दिशा में खिड़कियां बनवाना अच्छा रहता है और इन खिड़कियों को प्रतिदिन थोड़ी देर के लिए अवश्य खोलना चाहिए।
अगली स्लाइड में पढ़ें किसी दिशा में नहीं लगाना चाहिए खिड़कियां