वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए मन्दिर में कुछ जरूरी सामान रखने के बारे में। भगवान की तस्वीरें, पूजा सामग्री और पूजा की कुछ किताबों के अलावा कोई भी एकस्ट्रा सामान मन्दिर में नहीं रखना चाहिए।
मन्दिर में तस्वीरों या अन्य सामान को रखने से पहले एक लाल रंग का कपड़ा बिछाना चाहिए। मन्दिर के लिये दीपक आदि को कभी भी जमीन में नहीं रखना चाहिए। दीपक को हमेशा चावल के ऊपर या किसी थाली में रखें। इसके अलावा पूजा में कभी भी दो शंख, दो सूर्य, दो शिवलिंग, तीन गणपति और तीन दुर्गा मूर्तियों की पूजा नहीं रखनी चाहिए। ये आपके लिये नुकसानदायक हो सकती है।
इसके साथ ही ध्यान रखें कि मन्दिर में लक्ष्मी जी की मूर्ति को गणपति जी के दाहिने हाथ की तरफ और श्री विष्णु के बायें हाथ की तरफ स्थापित करें, यानी लक्ष्मी जी की मूर्ति को श्री विष्णु और श्री गणेश की मूर्ति या तस्वीर के बीच स्थापित करना है।
अन्य खबरों के लिए करे क्लिक
Vastu Tips: घर में किसी अलमारी में बनाया हुआ है मंदिर तो ध्यान रखें ये बातें
Vastu Tips: भूलकर भी मंदिर में न रखें इस तरह की मूर्तियां, होगा अशुभ
Vastu Tips: भूलकर भी मंदिर में न लगाएं ये तस्वीरें, बढ़ सकती है मुश्किलें
Vastu tips: घर के मंदिर में कराएं इस रंग का पेंट, पूजा करते समय मिलेगी शांति
Vastu Tips: ऑफिस में इस दिशा में मंदिर बनाने से बिजनेस में मिलता है खूब लाभ