- मंगल को दक्षिण दिशा का स्वामी कहा जाता है। अगर घर की दक्षिण दिशा प्रताड़ित होती है तो इससे कानूनी अड़चनें पैदा होने लगती हैं। अगर आपके घर की रसोई दक्षिण दिशा में स्थित है तो उसमें सफेद रंग के अलावा और कोई रंग ना करवाएं।
- वास्तु के अनुसार माना जाता है कि आपका मंदिर भी आपकी समृद्धि का एक मार्ग होता है। इसलिए मंदिर में ऐसी कोई भी चीज नही लगानी चाहिए। जिससे कि आपको समस्या उत्पन्न हो। साथ ही इस बात का ध्यान रहें कि घर के मंदिर में कभी भी पूर्वजों की तस्वीर न लगाएं। पूर्वजों की तस्वीर लगानी भी है तो दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर किसी भी स्थान पर लगा सकते हैं।
- वास्तु के अनुसार माना जाता है कि अगर कोई भी अध्यनन से संबंधित काम कर रहे तो तो हमेशा दरवाजे की तरफ पीठ करके बैठे इससे एकाग्रता बढती है। कभी भी खिड़की की तरफ पीठ करके न बैठे।