धर्म डेस्क: आज से नए साल की शुरूआत हो गई है। हम सभी इस दिन का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। आज वो दिन आ ही गया। हमारी आदत होती है कि हम हर साल कुछ नया प्लान और कुछ नई आदतों के बारे में सोचते है कि इस साल अगले साल की तरह ये काम नहीं करेगे।
ये भी पढे- 2016 में बचना है आर्थिक तंगी से, तो न करें यह गलती
हम सभी चाहते है कि हमारा जो नया साल आया वो खुशियों के साथ आए और जाए भी तो खुशियों के साथ ही बीते। इसके लिए हम कई तरीके भी अपनाते हैं। जिससे कि हमे पूरे साल कभी दुख या परेशानी का सामना न करने पड़े।
आप सोचते है कि जो पिछले साल हमे दरिद्रता के साथ-साथ आपके घर में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है तो इस साल जरा संभल कर चले। जिससे कि ये साल के साथ किसी भी साल आप आर्थिक तंगी से न गुजरे। ये साल आपके लिए भाग्यशाली साबित हो। हर काम अच्छे से हो। इसके लिए हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बता रहे है जिससे आप इस साल को भी खुशियों के साथ गुजारेगे।
सबसे पहले कोई भी काम हम शुरु करते है तो वह शुरुआत हमारे घर से ही होती है। इसलिए सबसे पहले घर क वास्तुदोष सही होना चाहिए। अगर आपके घर का वास्तु सही नही हो तो आपको हमेशा हर काम में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जो फिर सोचना किस बात का जानिए इस साल ऐसे कौन से काम नही करने जिससे आपको हर काम में असफलता प्राप्त हो।
अगली स्लाइड में पढ़े उपायों के बारें में