वास्तु शास्त्र में अपने आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को हटाने और सकारात्मक ऊर्जा का विकास करने के उपाय बताए गए हैं। कहा जाता है कि अगर घर या ऑफिस का वास्तु खराब है तो उस स्थान पर रह रहे लोगों की प्रगति नहीं हो पाती और वहां हमेशा धन का अभाव बना रहता है, इसलिए वास्तु से संबंधी हर उपाय अपनाने को तैयार रहते हैं।
हर व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए वास्तु शास्त्र संबंधी विभिन्न उपाय अपनाते हैं, जिससे वह प्रसन्न होकर आपको धनवान बना दें। लेकिन कई बार वास्तु से संबंधित छोटी सी गलती राजा से रंक बना देती हैं। वास्तु में किचन का बहुत अधिक महत्व है। वहां पर रखीं हर एक चीज का सकारत्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
वास्तु शास्त्र में 4 ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिसके खत्म होते ही आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ने लगता है।
Vastu Tips: घर में तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, अन्यथा पड़ेगा बुरा असर
नमक
नमक जहां खाने का स्वाद बढ़ाता है वहीं वास्तु के अनुसार यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, बुरी नजर उतारने में भी काम आता है, वास्तुदोष और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को दूर करता है, इसलिए कभी भी घर से नमक न खत्म होने दें अन्यथा आपके घर पर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाएगा।
हल्दी
हल्दी का धार्मिक महत्व भी बहुत अधिक होता है। जीवन को सुखमय बनाने के लिए वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनमें हल्दी के इस्तेमाल को प्रभावी माना गया है। माना जाता है कि हल्दी में दैवीय गुण पाए जाते हैं, इसी वजह से शादियों में वर और वधु को हल्दी चढ़ाने का विधान है, साथ ही बृहस्पति ग्रह से भी हल्दी का संबंध होता है। अगर आपके घर में हल्दी खत्म हो गई तो गुरु ग्रह का दोष लगता है, जिसके कारण आपके हर काम में रुकावट आती हैं।
Vastu Tips: इस पौधे को घर में लगाने से नहीं होगी धन की कमी, वास्तु दोष भी होगा दूर
चावल
चावल बहुत ही पूजनीय होता है क्योंकि पूजा के सभी कार्यों में इसका इस्तेमाल जरूर किया जाता है। पूजा के समय चावल को अक्षत नाम से जाना जाता है। वास्तु के अनुसार चावल का शुक्र ग्रह से संबंध है। माना जाता है कि अगर घर पर चावल खत्म होने पर शुक्र ग्रह का दोष लगता है। इससे धन से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न होती है।
आटा
वास्तु शास्त्र के अनुसार आटा का संबंध आपकी आर्थिक स्थिति से हैं। आटा के बिना घर पर रोटी बनना संभव नहीं है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने किचन से कभी भी आटा खत्म न होने दें। इससे आपके कामों में रुकावट आने के साथ-साथ धन हानि होगी।
Disclaimer: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इंडिया टीवी इनकी पुष्टि नहीं करता है।