Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. जीवन मंत्र
  4. Vastu Tips: बिजनेस में लगातार हो रहा है घाटा तो दक्षिण-पूर्व दिशा में कराएं ये रंग, मिलेगा लाभ

Vastu Tips: बिजनेस में लगातार हो रहा है घाटा तो दक्षिण-पूर्व दिशा में कराएं ये रंग, मिलेगा लाभ

क्या दक्षिण-पूर्व दिशा में काले रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर हां, तो क्यों किया जा सकता है और नहीं, तो क्यों नहीं किया जा सकता है ?

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published on: June 24, 2021 6:34 IST
Vastu Tips: बिजनेस में लगातार हो रहा है घाटा तो दक्षिण-पूर्व दिशा में कराएं ये रंग, मिलेगा लाभ- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK.COM Vastu Tips: बिजनेस में लगातार हो रहा है घाटा तो दक्षिण-पूर्व दिशा में कराएं ये रंग, मिलेगा लाभ

आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए क्या वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा में काले रंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर हां, तो क्यों किया जा सकता है और नहीं, तो क्यों नहीं किया जा सकता है ?

काले रंग का तत्व पानी है। पानी लकड़ी का पोषक है।  दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी-बहुत मात्रा में काला रंग करवाने से दक्षिण-पूर्व से जुड़े तत्वों को मदद मिलेगी। अगर जीवन में व्यापार एकदम रूक गया हो, विकास हो ही ना रहा हो और बड़ी बेटी परेशान हो, आप के कमर या कुल्हे में कोई तकलीफ हो गई हो तो दक्षिण-पूर्व दिशा के एकदम निचले हिस्से में थोड़ा-सा काला रंग करवाने से चीजों में सुधार होने लगता है ।उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तुदोष ठीक करेंगे। 

दक्षिण-पूर्व में लाल रंग कराएं कि नहीं

अग्नि और लकड़ी देखने में अन्योन्याषित लगते हैं, लेकिन दोनों के बीच का सत्य सिर्फ यही है कि अग्नि लकड़ी को जलाती है। तो अगर हम आग्नेय कोण में लाल रंग का इस्तेमाल करेंगे तो आग्नेय कोण से जुडे तत्व, यानि व्यापार और विकास, बड़ी बेटी का जीवन सब प्रभावित होंगे और लाल रंग की दिशा से संबंधित तत्व खर्च हो जायेंगे।

लाल रंग की दिशा दक्षिण है, जिसका संबंध यश और कीर्ति से है, मझली बेटी से है, आंख से है। तो आग्नेय कोण के तत्व व्यापार और विकास, यश की प्राप्ति के लिए किए गए कार्यों के प्रयास बाधित होंगे। बड़ी बेटी का इंटरेस्ट मझली बेटी की वजह से दबेगा, लिहाजा कोशिश करें की दक्षिण-पूर्व दिशा में लाल रंग का इस्तेमाल ना ही करें।

अन्य संबंधति खबरों के लिए क्लिक करें

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बिल्कुल भी ना रखें तिजोरी, होगी धनहानि

Vastu Tips: घर में न लगाएं ऐसी 3 तस्वीरें, बढ़ता है दुर्भाग्य और गृह क्लेश

Vastu Tips: घर के मंदिर में कराएं इस रंग का पेंट, बनीं रहेगी सुख-समृद्धि

Vastu Tips: डाइनिंग रूम में कभी ना करें इस रंग का पेंट, जानें कौन सा कलर कराना होगा शुभ

Vastu Tips: घर पर ड्रैगन की मूर्ति या तस्वीर रखते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें, अन्यथा होगा नुकसान

Vastu Tips: गार्डन में ना लगाएं ये पेड़-पौधे, वास्तु के अनुसार ऐसे बनाएं घर का बगीचा

Vastu Tips: घर में नल से टपकता है पानी तो तुरंत कर लें सही, वरना बन सकता है गरीबी का कारण

 

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement