वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए हम किचन में रखे मेज़र यानी बड़े अप्लायंसेज़ के बारे में बात करेंगे। किचन के मेज़र अप्लायंसेज में फ्रिज, मिक्सी, ग्राइंडर, टोस्टर माइक्रोवेव, एयर फ्राइर, किचन वेयर, यूटेंसिल्स, आरो-वाटर प्यूरीफाइर इत्यादि शामिल हैं।
वास्तु शास्त्र में इन सबके लिये एक सही दिशा बतायी गई है। इनके सिलसिले में ये समझना चाहिए कि वॉटर प्यूरीफायर यानि आरो का उत्तर-दिशा में होना ही अच्छा है। बिजली से चलने वाले संयत्र रसोई की दक्षिण दिशा में शुभ माने जाते हैं। इसके बावजूद माइक्रोवेव ऑवन पूर्व दिशा में सबसे अच्छे फल देता है और पश्चिम में सबसे खराब फल। पश्चिम दिशा में रखा हुआ माइक्रोवेव ऑवन घर के हर्ष तत्व को भून डालता है। उसे जला देता है और घर में रहने वालों के जीवन में मैटल एलीमेंट की कमी हो जाती है। उत्तर दिशा में रखे हुए माइक्रोवेव ऑवन में बने हुए भोजन को ग्रहण करने वाले लोग अकारण ही वेदना से भरे रहते हैं और बात-बात पर उनकी आंखों से आंसू छलकते देखे जा सकते हैं।
दक्षिण-पश्चिम दिशा में माइक्रोवेव को रखकर खाना बनाने से कुछ दिनों तक तो बड़ा मजा आता है, लेकिन कुछ दिन बाद उसके विनाशकारी परिणाम कोर्ट-कचहरी तक ले जाते हैं। दक्षिण-पूर्व दिशा ठीक है, दक्षिण दिशा भी ठीक है।
अन्य संबंधति खबरों के लिए क्लिक करे
Vastu Tips: किचन में सिंक, नल लगवाते समय जरूर ध्यान रखें ये बातें
Vastu Tips: कभी भी इस दिशा में न बनवाएं किचन, परिवार पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
Vastu Tips: फ्लैट में इस दिशा में खिड़की और बालकनी होना होता है शुभ
Vastu Tips: घर या ऑफिस में पैसों की बरकत के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगवाएं इस रंग के मार्बल
Vastu Tips: घर में कभी न रखें इस तरह के बर्तन, बढ़ेगा कर्ज का बोझ
Vastu Tips: ईशान कोण में मंदिर बनवाना होता है शुभ, लेकिन इस गलती से बढ़ सकता है कर्ज का बोझ