वास्तु शास्त्र में आज जानिए रसोईघर, यानी किचन में तस्वीर लगाने के बारे में। घर में किचन सबसे अहम जगह होती है क्योंकि यह हमारी अन्नपूर्णा है। इसलिए इसकी खूबसूरती और सौभाग्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। रसोईघर में माता अन्नपूर्णा का एक चित्र जरूर होना चाहिए। साथ ही फलों व सब्जियों से भरा एक सुंदर सा चित्र अपनी रसोई में लगाएं। रसोई में इन चित्रों को लगाने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती। हमेशा अनाज के भंडार भरे रहते हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
इसके अलावा अगर आपकी रसोई वास्तु के अनुसार दक्षिण-पूर्व या दक्षिण दिशा में नहीं बनी है या उसमें वास्तु से जुड़ी कोई अन्य परेशानी है तो रसोई के उत्तर-पूर्व, यानी ईशान कोण में सिंदूरी रंग के गणेश जी, यानी कि हेरम्ब गणेश जी की तस्वीर लगानी चाहिए। वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा किचन में तस्वीर लगाने के बारे में | उम्मीद है आप इस वास्तु उपाय को अपनाकर अपने किचन का वास्तु जरुर ठीक करेंगे।